mail your suggestion, views, comment
मेतास इंफ्रा के निदेशक मंडल की रविवार को होने वाली बैठक स्थगित

सत्यम कंप्यूटर घोटाले में चर्चित मेतास इंफ्रा के निदेशक मंडल की रविवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। यह कंपनी घोटाले में बंदी सत्यम कंप्यूटर के संस्थापक अध्यक्ष बी रामलिंग राजू के पुत्रों द्वारा प्रवर्तित है। मेतास इंफ्रा ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि दस अप्रैल को निर्धारित निदेशक मंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है। सूचना में इसका कारण नहीं दिया गया है। मेतास इंफ्रा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसके निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें कंपनी के व्यवसाय के अलावा सरकार की ओर से मनोनीत के. रामलिंगम और अनिल के अग्रवाल को कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्त किए जाने पर चर्चा होगी। 11 अप्रेल, 2009
http://objectweekly.tk/