इंफोसिस ने नॉन परफार्मर को आधार बनाते हुए 2100 कर्मियों की छंटनी कर दी
इंफोसिस के अनुसार कंपनी ने कर्मियों के कामकाज की समीक्षा की थी और इसके बाद यह कदम उठाया गया। कंपनी के अनुसार अब नॉन परफार्मर के लिए कोई जगह नहीं है। कंपनी ने 60,000 कर्मियों के कामकाज की समीक्षा की गई थी। जिसके बाद निचले लेवल पर परफार्म करने वाले 3.5 फीसदी में से कुछ को हटा दिया गया, तो कुछ ने खुद ही कंपनी छोड़ दी। इस छंटनी अभियान से प्रशिक्षुकर्मियों को अलग रखा गया था। इंफोसिस ने बताया कि कंपनी छोड़ने से पहले कर्मियों को बेहतर निष्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के बाद जिन कर्मियों के काम में सुधार नहीं दिखा उन्हें कंपनी छोड़ने के लिए कह दिया गया जबकि अन्य को कंपनी में बने रहने दिया गया। पहले कर्मियों को अपने काम में सुधार के लिए कुछ मौके दिए जाते थे, लेकिन इस बार उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह छंटनी उनके सालाना नीति का हिस्सा थी। इंफोसिस में प्रशिक्षुओं को मिलाकर कुल 1,05,000 कर्मचारी हैं। 11 अप्रेल, 2009