महंगाई की दर 0.26 फीसदी पर रही
महंगाई की दर 28 मार्च को खत्म सप्ताह में 0.26 फीसदी पर रही है जो पिछले हफ्ते के 0.31 फीसदी के मुकाबले मामूली गिरावट है। सीएनबीसी-टीवी18 के सर्वेक्षण में इसके 0.35 फीसदी पर रहने के अनुमान था। वित्त वर्ष 09 के लिए प्रारम्भिक महंगाई दर 8.37 फीसदी पर रही है जो पिछले वर्ष 4.67 प्रतिशत पर थी।इस बीच 31 जनवरी को खत्म हफ्ते में महंगाई की दर को 4.39 फीसदी से संशोधित करके 3.98 फीसदी किया गया है। 9 अप्रेल, 2009