एनटीपीसी का शुद्ध लाभ बढ़कर 7827.4 करोड़ रुपए
एनटीपीसी का वित्त वर्ष 2008-09 में शुद्ध लाभ गत वर्ष के मुकाबले 5.56 फीसदी बढ़कर 7827.4 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का शुद्ध लाभ 7414.8 करोड़ रुपए था।एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर एस शर्मा ने 2008-09 के प्रारंभिक आँकड़े जारी करते हुए बताया 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का कर बाद लाभ 5.56 फीसदी बढ़कर 7827.4 करोड़ रुपए रहा। वर्ष के दौरान कंपनी का सकल राजस्व 13.76 फीसदी बढ़कर 45522.2 करोड़ रुपए रहा जबकि इसके पूर्व वित्त वर्ष में यह 40017.7 करोड़ रुपए था।कंपनी की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2008-09 में बढ़कर 14.17 फीसदी बढ़कर 42 182.4 करोड़ रुपए हो गई। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 36 956.2 करोड़ रुपए थी।एनटीपीसी का लाभ महज 5.56 फीसदी रहने के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के निदेशक (वित्त) ए के सिंघल ने कहा कि बढ़े हुए वेतन के मद में राशि आवंटित किए जाने से लाभ पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस मद में 1402 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।मंदी के असर के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि एनटीपीसी पर इसका कोई असर नहीं है। कंपनी की सारी परियोजनाएं पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक चल रही हैं। 9 अप्रेल, 2009