गैस, डीजल, पैट्रोल के दाम कम कर एहसान जताया । भारत के बास्केट में क्रूड आयल लगभग 30 डालर के आसपास चल रहा है। हालत यह है कि क्रूड बास्केट के दामों में अभी और कमी आनी है और हमारे यहां कमी की है पैट्रोल में 5, डीजल में 2 और गैस में 25 रूपये की, जबकि यह कटौती होनी थी कम से कम पैट्रोल में 10, डीजल में 7 और गैस में 50 रूपये के लगभग, याने यह कटौती कर जनता पर एहसान किया लगता है। लगता है मार्च के प्रथम सप्ताह में लागू होने वाली चुनाव आचार सहिंता से पहले एक बार फिर गैस, डीजल, पैट्रोल के दाम कम करे जायेंगे। यह इस लिये भी कम करना जरूरी होगा ताकि मंहगाईदर कम हो सके। इस मंहगाईदर को कम करने का बेचारों के पास और कोई तरीका भी तो नहीं बचा ! आयल कम्पनियों की बात करें तो सालभर मीडिया हल्ला मचाता रहा कि आयल कम्पनियों को करोडों महिने का नुकसान हो रहा है, यह हो रहा है, वह हो रहा है, ना जाने क्या-क्या हो रहा है ! असल में हो यह रहा है कि सभी आयल कम्पनियों के नतीजे देखें तो सभी को फायदा ही हुआ है। तो फिर मीडिया वालों से पुछो अब घाटा कहां भाग गया। मीडिया वालों से हमारा तो कहना है कि जरा आयल कम्पनियों द्वारा जारी बहीखातों को देखें ताकि असलियत सामने आ सके। 31 जनवरी, 2009 |