चीन से आये मोबाईल फोन बन्द होंगे या नहीं ? चीन से आये मोबाईल फोन बन्द करने के समाचार कई समाचार पत्रों में छपे, बताया गया कि फलां तारीख को यह मोबाईल काम करना बन्द कर देंगे। लेकिन यह तो अभी तक काम कर रहे हैं और शायद आगे भी काम करते रहें। यह मोबाईल देश में आये किस तरह और इनको देश में बेचने वालों पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है, क्यों ? खरीद कर काम में लेने वाले पर प्रतिबन्ध की तलवार रखी जा रही है। लाने और बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ना ही उन मोबाईल कम्पनीयों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा रही है जो इन्हें काम में लेने के लिये उत्साहित कर रही है। चीन के बने और देश में आये इन मोबाईल को किस तरह देश में लाया गया और देश में आज भी बेचा जा रहा है। देश में यह कितनी मात्रा में अभी भी उपलब्ध है। क्या इस देश कि सुरक्षा ऐजेंसियों को पता भी है। जिन कारणों से इन चीनी मोबोईलों पर पाबन्दी लगाई जानी है, उनका को आज भी शायद पालन नहीं हो रहा। आज भी यह फोन देश में खुले आम बिना सुरक्षा जांच के बेचे और काम में लिये जा रहे हैं। कम्पनीयां अपने उपभोक्ता बढाने के लिये लापरवाही कर रहीं है तो सरकार सुरक्षा ऐजेंसियों के राम भरोसे तमाशा देख रही है। जब देश में लाखों मोबाईल लाये जा रहे हैं, जोकि देश की सुरक्षा के लिये खतरा हो सकते हैं और सुरक्षा ऐजेंसियों के आग्रह पर ही इन पर प्रतिबन्ध लगाने की बात की जा रही है। तो एक-दो या दस-बीस आतंकी आ भी जायें तो भी सरकार और ऐजेंसियों को पता ही नहीं चलना है। उन लाखों लोगों को इस की सजा मिलेगी जो इसे पैसा देकर खरीद रहे है। लेकिन इनको लाने और बेचने अथवा अपने नेटवर्क पर चालू करने वालों का कुछ नहीं होने वाला है। यह तो तय करना ही होगा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरी है अथवा देश कि मोबाईल कम्पनीयां या फिर वह व्यापारी जो देश की सुरक्षा ताक में रख कर व्यापार कर रहे है। इन मोबाईलों की कमियों को दूर कर के इन्हें काम में लिया सकता है ताकि सरकारी लापरवाही से होने वाले आम जनता के करोडों रूपयों का नुकसान बचाया जा सके। 23 जनवरी, 2009 |