रिलायंस जीएसएम सिमकार्ड बिना कागजों के सत्यापन पर उपलब्ध ? ऐसी जानकारी मिली है कि ताबडतोड नेटवर्क को बढाने के दबाव और ब्लेक की कमाई के चक्कर में रिलायंस जीएसएम सिमकार्ड के कुछ बिक्रेता बिना कागजों के सत्यापन पर इसे उपलब्ध करवा रहे है। 25 रूपये वाली यह सिम आपको आराम से 50 से 70 या 100 रूपये में चालू हालात में मिल जायेगी। अगर गम्भीरता से जांच की जाये और वितरण किये गये सिमकार्डों के कागजों व आवेदन पत्रों को जप्त कर जांच की जाये तो आवेदनों/आवेदकों/पतों आदि में अनियमितता पकडे जाने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। अगर यह अनियमितता पाई जाती है तो नियामक द्वारा लगाया जाने वाला जुर्माना अलग। अब यह पोस्ट लगने के बाद यह सिमकार्ड मिलेगा या नहीं हमें नहीं पता लेकिन केवल कागज देकर और बिना आवेदन पत्र भरे जिन्होंने सिमकार्ड लिया है उनसे तो हमारा यही आग्रह है कि तत्काल आवेदन पत्र भरें और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। यह भी जांच करे की कहीं आवेदन पर आपकी जगह किसी ओर ने तो हस्ताक्षर नहीं किये हैं। अपने कागजों को इस तरह दुसरों को ना दें और जांच करें कि कहीं आपके कागजों का दुरूपयोग तो नहीं हो रहा या कम्पनी आपसे अपने कागजों को पेश करने के लिये कह रही है। यह बात भी सही है कि रिलायंस के पूराने उपभोक्ताओं को बार-बार फोन करके अपने दस्तावेज पास के कस्टमर केयर में जमा कराने के लिये कहा जाता है और कहा जाता है कि आपके दस्तावेज रेकार्ड में मिल नहीं रहे हैं, जबकि इसके लिये कम्पनी लिखित में कुछ नहीं देती है। अब अपने नेटवर्क पर उपभोक्ता दर्शाने हैं तो सही क्या और गलत क्या सब जायज होने की बात कह कर नियमों का उलंधन तो किया ही जाता है। भुगतना तो आम आदमी को ही है। 24 जनवरी, 2009 |