mail your suggestion, views, comment

रिलायंस देगी एक पर एक बोनस शेयर

बीस दिन पहले १७ सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के १.५ करोड़ शेयरों की बिक्री से जिस तरह बाजार को चौंकाया था, उसी तरह चौंकाने का काम कंपनी द्वारा एक पर एक बोनस शेयर देने के फैसले ने किया है। हालांकि कंपनी के निदेशक बोर्ड के इस फैसले की घोषणा शेयर बाजार के बंद होने के बाद की गई है। इसलिए तत्काल इस फैसले का असर नहीं दिखाई दिया। लेकिन गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बढ़ सकता है। बुधवार को कंपनी के शेयर का बंद भाव बीएसई में २०९९ रुपये रहा है जो मंगलवार के बंद भाव से १.५७ फीसदी कम है। हालांकि कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बोनस शेयर के लिए रिकार्ड डेट का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने दस रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर १३ रुपये का लाभांश देने की भी घोषणा की है। जानकारों का मानना है कि जिस तरह रिलांयस समूह से जुड़े पेट्रोलियम ट्रस्ट ने २१२५ रुपये की दर से कंपनी के १.५ करोड़ शेयर बेचकर ३१८८ करोड़ रुपये जुटाए थे, उससे बाजार में संकेत गया था कि कंपनी के शेयर अपनी ऊपरी सीमा तक पहुंच गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने १२ साल पहले सितंबर १९९७ में १:१ बोनस की घोषणा की है। उससे पहले अक्टूबर १९८३ में कंपनी ने ३:५ के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे।कंपनी ने ३१ मार्च २००९ को समाप्त हुए वर्ष के अंकेक्षित नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि आलोच्य वर्ष में उसका शुद्ध लाभ सामान्य गतिविधियों से १५६३७ करोड़ रुपये रहा। जो वर्ष २००८ में १५२६१ करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय १३४३३८ करोड़ रुपये से बढ़कर १४३९०७ करोड़ रुपये हो गई है।
http://objectweekly.tk/