mail your suggestion, views, comment

गैस का मुद्दा बिजली क्षेत्र के लिए काफी अहम

अंबानी बंधु के बीच गैस विवाद को लेकर सरकार को और फजीहत से बचाने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री ने मंत्रियों का एक पैनल गठित किया है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में यह पैनल पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहे इस विवाद पर सरकार का रुख तय करने के लिए काम कर रहा था। अब इसमें बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे को भी शामिल कर लिया गया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पूरे विवाद में सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी भी जुड़ी हुई है और गैस का मुद्दा बिजली क्षेत्र के लिए काफी अहम है। इसलिए बिजली मंत्रालय को प्रतिनिधित्व देने के लिए इस दल में शिंदे को शामिल किया गया है।
http://objectweekly.tk/