mail your suggestion, views, comment

पत्रकारों को रियायतों की सौगात दी ममता ने

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों को टिकट रियायतों का तोहफा देते हुए प्रेस संवाददाता की पत्नी या पति को भी रियायत देने का ऐलान किया। साथ ही प्रेस संवाददाताओं के लिए ट्रेन टिकटों में रियायत को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया। ममता ने लोकसभा में 2009-10 का रेल बजट पेश करते हुए पत्रकारों के लिए रियायतों का ऐलान करते हुए कहा -'पत्रकारों को कूपन देने की बजाय अब यह प्रस्ताव है कि प्रेस सूचना ब्यूरो और अन्य सक्षम राज्य एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रमाणन के आधार पर उन्हें फोटो प्रमाण पत्र एवं केडिट कार्ड जारी किए जाएं। उन्होंने सदन में पत्रकार दीर्घा में बैठे संवाददाताओं की ओर देखते हुए कहा, इस कार्ड को दिखाने पर प्रेस संवाददाताओं को आरक्षण प्राप्त करने तथा यात्री आरक्षण प्रणाली अनारक्षित टिकट प्रणाली के काउंटरों से टिकट प्राप्त करने में सुविधा होगी। रेल मंत्री ने कहा कि प्रेस संवाददाताओं को यह सुविधा भी होगी कि वे अपने परिवार के ऐसे सदस्यों को अपने साथ बैठा सकेंगे, जो इस सुविधा को प्राप्त नहीं कर रहे हों। उन्होंने कहा कि प्रेस संवाददाताओं के लिए रियायत को बढ़ाकर 30 से 50 प्रतिशत किया जाएगा और पति एवं पत्नी के साथ यात्रा के लिए वर्ष में एक बार 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।
http://objectweekly.tk/