मंदी में भी एचसीएल को करार
आईटी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिज ने जनवरी से अब तक चार कंपनियों से सफलतापूर्वक करार किए हैं। इसमें तीन कंपनियां जेरॉक्स, नोकिया और रीडर्स डाइजेस्ट एसोसिएशन (आरडीए) अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हैं, जबकि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (एनआईसी) भारतीय कंपनी है। इसके अलावा एचसीएल ने सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से पांच साल के लिए आईटी सेवा देने के लिए 850 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया है। 8 अप्रेल, 2009