भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड को चुनाव आयोग ने 78000 मशीनों का आर्डर दिया
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देश में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड को चुनाव आयोग ने 78000 मशीनों का आर्डर दिया है। इस प्रकार बंगलुरु स्थित कंपनी भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड चुनाव आयोग की वोटिंग मशीनों की 50 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करेगी। अधिकारियों ने बताया कि एक दूसरी कंपनी ईसीआईएल को आयोग की ओर से 78 हजार वोटिंग मशीन बनाने का आर्डर मिला है। 8 अप्रेल, 2009