इस साल भेल का मुनाफा 6.29 फीसदी बढ़ा
सार्वजनिक सेक्टर की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को 31 मार्च 2009 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3,039 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल हुआ है। वित्त वर्ष 2007-08 के मुकाबले इस साल भेल का मुनाफा 6.29 फीसदी बढ़ा। वित्त वर्ष 2007-08 में भेल को 2,859 करोड़ रुपए मुनाफे के तौर पर मिले थे। वित्त वर्ष 2008-09 में भेल का टर्नओवर 27,505 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में भेल का टर्नओवर 21,401 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के मुनाफे में इतना कम इजाफा होने की असल वजह है, कर्मियों की सैलरी इजाफे के कारण 1,728 करोड़ रुपये का खर्च। पिछले साल कंपनी के मुनाफे में 18 फीसदी का इजाफा हुआ था। कंपनी के अध्यक्ष के. रवि कुमार का कहना है कि, "अगर वेतन में इजाफा नहीं किया गया होता, तो हमारे शुध्द लाभ में पूरे 25 फीसदी का इजाफा हुआ होता। वैसे, हमारे विकास की रफ्तार ठीक-ठाक है। कंपनी की बिक्री में भी इस साल 30 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।" समीक्षाधीन वर्ष में कंपनी की कुल कमाई में 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।कंपनी ट्रांसमिशन इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फर्म के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने जा रही है। इस योजना पर कंपनी करीब 1,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रवि कुमार ने कहा, 'हम यूरोपीय और जापानी कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस साल जून तक हम यह वेंचर बना लेंगे। इनॉर्गेनिक ग्रोथ के हिस्से के तौर पर हम इस परियोजना में 1,200 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।' भेल इस ज्वाइंट वेंचर के लिए फ्रांसीसी कंपनी अरेवा और जापानी तोशिबा के साथ बातचीत कर रही है। इस जेवी का मकसद 765 किलोवोल्ट (केवी) और 1,200 केवी के ट्रांसमिशन उपकरण बनाना है। साल 2008-09 में भेल को कैप्टिव पावर, ट्रांसपोट्रेशन, पावर ट्रांसमिशन, तेल और गैस और दूसरे औद्योगिक सेगमेंटों में करीब 10,254 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड की ओर से 40 ट्रांसफॉर्मर बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है।
5 अप्रेल, 2009