mail your suggestion, views, comment
एक कंटेनर में 46 शव बरामद

पाकिस्तान के क्वेटा में एक कंटेनर में 46 शव बरामद किए गए हैं,कंटेनर में 110 लोग भरे हुए थे ! पुलिस ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर एक कंटनेर में सौ से ज़्यादा लोग छुपे हुए थे ! क्वेटा से बीस किलोमीटर दक्षिण में पुलिस ने अफ़ग़ान ईरान सीमा पर इस कंटेनर को कब्ज़े में लिया, मारे गए लोगों में तीन किशोर भी थे, पुलिस ने बताया कि एक ट्रक कंटेनर में ये लोग थे, कहा जा रहा है कि कंटेनर में लोगों को ग़ैर क़ानूनी तरीके से देश के बाहर ले जाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन ये कोशिश हादसे में बदल गई और क़रीब आधे लोगों की कंटेनर के अंदर दम घुट जाने से मौत हो गई ! बेहोश लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वज़ीर ख़ान नासिर बताया कि इन लोगों में अधिकतर अफग़ानी नागरिक थे !
5 अप्रेल, 2009
http://objectweekly.tk/