mail your suggestion, views, comment
आने वाला वक्त सॉफ्टवेयर उद्योग के लिए मुश्किलों भरा रहेगा -इन्फोसिस टेक्नोलॉजी

सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजी के मुताबिक नया वित्त वर्ष कमाई के मामले में उसके लिए मुसीबत बन सकता है। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2009-10 की पहली तिमाही में उसकी कमाई में पांच फीसदी की गिरावट आ सकती है। जहां तक पूरे साल का सवाल है, तो कंपनी को अनुमान है कि उसकी विकास दर ईकाई के आंकड़े में रहेगी।
कंपनी के मुताबिक इस वित्त वर्ष में उसकी विकास की दर 1.7 से 5.7 के बीच सिमट सकती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी की विकास की दर 20 से 30 फीसदी के बीच रही है। बुधवार को कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में जनवरी-मार्च तिमाही में उसके शुध्द लाभ में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है और वह 1,613 करोड़ रुपये के स्तर तक जा पहुंचा है। इस तिमाही में कंपनी ने 5,635 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ईबीआईडीटीए में 26 फीसदी का इजाफा हुआ और वह 1,663 करोड़ रुपये रहा। लेकिन तीसरी तिमाही की तुलना में इस तिमाही में शुध्द लाभ में 1.7 फीसदी कम रहा है। साथ ही, तीसरी तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी की कमाई में 2.7 फीसदी की गिरावट आई है। यह साफ बताता है कि आने वाला वक्त सॉफ्टवेयर उद्योग के लिए मुश्किलों भरा रहेगा।
http://objectweekly.tk/