मोबाईल और मेल अपडेट डेशबोर्ड पर उपलब्ध
ब्लोगस्पोट ने मोबाईल अपडेट भी चालू कर दिया है। डेशबोर्ड पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिन्होंने अभी तक अपना ब्लाग लागईन नहीं किया है वह लागईन कर इसे देख सकते है। इसके साथ ही पहले से उपलब्ध मेल अपडेट सुविधा को भी डेशबोर्ड पर ही उपलब्ध करवा दिया गया है। विस्तार से जानने के लिये अपने ब्लाग को लागईन करें और डेशबोर्ड पर उपलब्ध सुविधा का आनंद लें। 15 अप्रेल, 2009