विमान के ईंधन के बजाय रेल्वे और रोडवेज के डीजल में छूट दो
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय दाम घटने के बाद घरेलू बाजार में भी शनिवार को मध्यरात्रि से हवाई ईंधन "एटीएफ" के दाम में औसतन 2125 रुपए प्रति किलोलीटर कमी कर दी है। राजधानी में एटीएफ का दाम 29158 रुपए से घटाकर 27106 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। देश के सबसे व्यवस्ततम हवाईअड्डे वाले शहर मुंबई में एटीएफ का दाम अब 29985.19 रुपए से घटकर 27861 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया।
इस छूट के बाद भी विमान कम्पनियां अपने किराये में कोई कमी नहीं कर रही है। तो फिर इस छूट का फायदा केवल कम्पनियों को ही क्यों ? इससे अच्छा होता रेल्वे और रोडवेज को डीजल की दरों में छूट दी जाती तो शायद मालभाडे में कमी आती और इसका सीधा फायदा आम आदमी को और सरकार दोनों के साथ-साथ रेल्वे और रोडवेज को भी होती ही ! लेकिन यहां तो फायदा केवल चंद लोगों तक ही स्थितर रह गया है।ऐसी सरकार को तो आम आदमी की सरकार कहना बेमानी होगा है आम पूंजीपतियों की सरकार कहा जाये तो ज्यादा अच्छा होगा ?
1 मार्च, 2009