एडसंस प्रमोट किये गये आपके ब्लाग लिंक से आने वालों को नहीं गिनता है !
अगर आपने एडसंस के विज्ञापन लगा रखें हैं और अपने ब्लाग को चिटठाजगत या अन्य जगह पर प्रमोट कर रखा है तो आपके लिये यह जानना आवश्यक है। एडसंस या इस तरह की अन्य एजेंसियां उस प्रमोट किये गये लिंक से आने वाले आपके पाठकों को नहीं गिनते है। यही नहीं आपने अगर कोई साईट काउन्टर लगा रखा है तो जांच लें कि प्रमोट किये गये लिंक से आये पाठकों को वह गिनता भी है कि नहीं ! जहां तक हमारे अनुभवों के अनुसार यह काउन्ट भी इन साईटों से आने वाले पाठकों को नहीं गिनते है। यह सभी उनको गिनते हैं जो सर्च में आपके ब्लाग का पता टाईप करके आते हैं। उदाहरण के लिये चिटठाजगत से आने वाले पाठकों को एडसंस और आपके ब्लाक पर लगा काउन्टर नहीं गिनता है, यही कारण है कि चिटठाजगत पर तो पाठकों की संख्या बढ रही होती है और आपके काउन्टर और एडसंस इसे स्वीकार नहीं करते हैं ! तो आप भी कोशिश करें की ज्यादा से ज्यादा पाठक आपके ब्लाक पर सीधे सर्च में आपके ब्लाग का पता टाईप कर के आऐं यह सुझाव उनके लिये ही है जिन्होंने एडसंस या इस तरह की अन्य ऐजेंसियों के विज्ञापन आदि ले रखें हैं। 11 मार्च, 2009