गैस, डीजल, पैट्रोल के दाम तत्काल कम करो बेशर्मो । भारत के बास्केट में क्रूड आयल लगभग 25 डालर के आसपास आ चुका है। हालत यह है कि क्रूड बास्केट के दामों में अभी और कमी आनी है। लेकिन बेशर्म नेता अभी भी जनता को लूटने में लगे है। वर्तमान दामों को देखें तो सरकार 30 रूपये में पैट्रोल, 22 रूपये में डीजल और 225 रूपये में गैस पूरे देश में एक दाम पर उपलब्ध करवाई जा सकती है वह भी फायदे के साथ। फायदा कम्पनीयों को भी और टैक्स लेने वाली सरकारों को भी है। एक बडा फायदा और है एक दाम होने का कालाबाजारी जो खत्म हो जायेगी। लेकिन देश के नेताओं को आम जनता से क्या लेनादेना वह तो इन्तजार कर रहे हैं बडे घरानें कब दिवालीया होने का नाटक करें या आपस में दिखावटी लडाई लडें ताकि जनता का ध्यान इन बातों पर जाये ही नहीं। चंद लोगों की यात्रा का साधन हवाई जहाज का ईंधन सस्ता करना तो इन बेशर्मो को दिख गया लेकिन आमजनता के साधन रेल, ट्रक, बस आदि के लिये डीजल सस्ता करने में नानी याद आ रही है। आम जनता के उपयोग में आने वाली गैस के दाम घटाने से कालाबाजारी कम होने और मंहगाई घटने का डर दिख रहा है। देश में गैस भारी मात्रा में उपलब्ध होते हुये भी कालाबाजारी की जा रही है। गैस, डीजल, पैट्रोल के उपयोग को कम करने के लक्ष्य के चलते ही इन पर भारी भरकम टैक्स लगाये गये हैं। अब बेचारे दाम कम करने के बजाये मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी होने वाली चुनाव अधिसूचना का इन्तजार कर रहे हैं यह बेशर्म नेता, ताकि चुनाव आचार संहिता लागू हो जाये और इनका नया बहाना चालू हो जाये। अब यह बात तो तय है कि आम जनता के लिये कोई बेलआउट पैकेज तो आना है नहीं, बडे घरानों के लिये सबकुछ खुला है। अब चुनावों के लिये चंदा भी तो यही देगें। जनता तो बेचारी वोट ही देगी। 17 जनवरी, 2009 |