12/10/2008
5000 लीटर गैस का टैंकर फटा है भई ?
जयपुर के शास्त्रीनगर में हुआ पैट्रोल पम्प हादसा !
हमारी लापरवाह सरकार और सरकारी अमला, एक अवैध दीवार को लेकर पैट्रोल पंपों की हडताल करवाने वाले महान महापौर और उनकी फौज ? क्या वापस कर सकेगें मृतकों की जिन्दगी ? जी हां पट्रोल पंपों पर लापरवाही और प्रशिक्षण की कमी में कोताही बरतने वाले पंप मालिक अधिकारियों पर इन महान हस्तियों का दबाव डलवाते हैं ! इन्ही के दबाव के चलते होती है लापरवाही और हादसे ? एयरपोर्ट के अलावा किसी भी पैट्रोल कम्पनी की फोम गाडियां कहां थी, आग बुझाने के लिये ? गैस की आग केवल पानी से नहीं फोम और रासायनिक स्प्रे से बुझती है ! कहां थी ये गाडियां और किस हाल में हैं ये गाडियां ? गाडियां हैं भी या नहीं ? क्यों नहीं बुलाया गया पैट्रोल कम्पनियों की फोम गाडियों को ?


