mail your suggestion, views, comment

18/9/2008 -- आज के स्टॉक

आज निफ्टी के पडाव इस प्रकार हैं ।
ऊपर--4027, 4089 और 4151
नीचे--3935, 3871, 3801 और 3724+
अधिक गतिविधियों वाले स्टॉक
CIPLA,BIOCON,GLAXO,JSWSTEEL,LICHSGFIN,CUMMINSIND,
PATNI,SUNTV, CHENNPETRO,TATATEA,TITAN,ASIANPAINT,AKRUTI
आज का सवाल

क्या आज का शेयर बाजार अन्तिम रूप से हमारी डूबती हुई अर्थव्यवस्था का हमें पूर्ण संकेत तो नहीं दे रहा ! जिस तरह हमारी नाकारा सरकारें, उसके बनाये विभिन्न बोर्ड में बैठे नाकारा अधिकारी अपने कार्यालय में मुंह छुपाये बैठे हैं। मंत्री इस सारे मामले को किसी तरह की आपदा नहीं मान रहे वे तो इसे सामान्य प्रक्रिया ही मान रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है, दाल में काला नहीं पूरी की पूरी दाल ही काली है। देशवासियों सावधान रहें ! यह नेता और नौकरशाह कुछ दिनों बाद नजर नहीं आऐंगे ! भुगतना तो इस देश की जनता को ही है। एक गुलामी से मुक्ति मिली भी नहीं दूसरी की तैयारी है। आभास तो कराया ही जा रहा है ! लगता है तैयारी भी हो गई है। क्या आपको भी ऐसा लगता है। बहुत सारे सुझाव जो हमें मिले हैं उससे तो यही लगता है ? आपकी राय का इन्तजर....
http://objectweekly.tk/