इटली के मध्य हिस्से में आए भूकंप में 100 लोग मारे
इटली के मध्य हिस्से में तड़के आए जबरदस्त भूकंप में चार बच्चों समेत कम से कम 100 लोग मारे गए। समाचार के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र रोम से 95 किलोमीटर पूर्वोत्तर में अक्वेला शहर में था। भूकंप के झटके इतने भयंकर थे कि कई इमारते ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अमेरिकी भू-सर्वेक्षण विभाग ने भूकंप की तीव्रता पहले 6.7 और फिर बाद में 6.3 बताई। उसके अनुसार भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 33 किलोमीटर गहराई पर था। देश के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके राजधानी रोम में भी महसूस किए गए।
6 अप्रेल, 2009