mail your suggestion, views, comment
5 दिसम्बर, 2008

पैट्रोल-डीजल-गैस के दाम कम करो नही तो अपना पद छोडो देवडा जी !

क्रुड आयल के दाम अन्तराष्ट्रीय बाजार में 43 डालर के लगभग आ गये हैं। अब तो पैट्रोल-डीजल-गैस आदि के दाम तत्काल कम करने ही चाहिये। अगर मंत्री महोदय दाम कम नहीं कर सकते हैं तो उन्हें तत्काल अपना पद छोड देना चाहिये नहीं तो जनता इनको पद छोडने पर मजबूर कर देगी तब यह बेशर्म घर के रहेंगे न घाट के ? इनको अब अविलम्ब निर्णय लेना ही होगा कि मंत्री महोदय पैट्रोल-डीजल-गैस आदि के दाम करेंगे या पद छोडेगें ! क्योंकि आम जनता के दम पर मंत्री बनने वाले आम जनता को ही लूटें तो आम जनता कभी भी सहन नहीं करती है और ना ही करने वाली है। समय आ गया है पहले निर्णय कौन लेता है मंत्री या जनता ?
http://objectweekly.tk/