mail your suggestion, views, comment
पिंक सिटी गोल्ड की चिटठाजगत पर रेटिंग को
सही किया गया !


चिटठाजगत को शिकायत के बाद पिंक सिटी गोल्ड की रेटिंग आज सही की गई है। यह रेटिंग कल तक 4335 थी और आज 237 हो गई है। पिंक सिटी गोल्ड चिटठाजगत सेवा दल को इस हेतु धन्यवाद देता है। यह एक बेहद उत्साहजनक है और हिन्दी के किसी ब्लाग की एक साथ रेटिंग बढने पर ब्लागरों को काफी प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन:पाठकों और चिटठाजगत को धन्यवाद !
जयन्त कुमार जैन


http://objectweekly.tk/