इसे कहते हैं ताकतवर द्वारा कमजोर को धमकाना ?
इजराइल द्वारा किये गये हमले में अब तक लगभग 300 लोगों ने अपनी जान गवांई है। ऐसे ही एक हमले में आबादी वाले क्षेत्र के हालत इस फोटो से लगाये जा सकते हैं। ऐसे हालात गाजा पटटी पर हर जगह देखे जा रहे हैं। इस हमले में अभी तक 1000 से ज्यादा गम्भीर रूप से घायल हुये बताये जा रहे हैं।
