mail your suggestion, views, comment

22 दिसम्बर, 2008


जयपुर के महापौर साहब जाते-जाते इनके बजट का सही उपयोग तो करवा दें ?


जयपुर में इन दिनों खास कर चार दिवारी में लाल मुंह के बंदरों का आतंक है। इस आतंक के बारे में पूरे जयपुर नगर निगम को पता है। इनको पकडने के लिये जयपुर नगर निगम में बजट भी है, इस बजट का क्या उपयोग हो रहा है यह तो जयपुर नगर निगम ही जाने लेकिन आम जनता तो इन बंदरों के आतंक से परेशान है। सडकों पर आतंक मचाते इन बंदरों को भाजपा की सरकार और जपपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड होते हुये कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसका जीता जागता नमूना नीचे दिये गये विडियो में साफ दिख रहा है। हमारा जयपुर नगर निगम के महापौर से आग्रह है कि जाते-जाते इन्हें भी साथ ले जायें ताकि उनके साथ निगम की फौज की जगह बंदरों की फौज तो नजर आये और आम जनता को राहत मिले।

http://objectweekly.tk/