mail your suggestion, views, comment
20 दिसम्बर, 2008


पिंक सिटी गोल्ड ने ही सब से पहले दिया था, क्रूड नया का दायरा !

पिंक सिटी गोल्ड ने 31 अक्टूबर, 2008 को ही स्पष्ट रूप से बताया था कि "अमेरीका चुनाव के बाद क्रूड 35 से 52 के बीच नजर आयेगा"। हमारे पाठकों ने इस बात को भी सच होते देखा। चूंकि अमेरीका की कम्पनीयों ने ईराक और कुवेत का पूरा का पूरा क्रूड अपने यहां पर जमा कर लिया है और स्थिति यह है की इसे रखने की भी अब अमेरीका में जगह नहीं है। यह क्रूड अमेरीका की 20 साल से अधिक की मांग को पूरा कर सकता है। अत: क्रूड की ईराक और कुवेत की अतिरिक्त सप्लाई अब बाजार में आने लगी है इस आशा के साथ की अमेरीका की नई सरकार वहां से सेना वापस बुलाएगी। यही कारण है कि ओपेक के उत्पादन कम करने के बाद भी बाजार में तेजी नहीं आई और अब आने वाली भी नहीं है। क्रूड का नया दायर 21 से 41 डालर रहने वाला है ऐसा विशेषज्ञ भी अब मानने लगे है। साथ ही सटौरियों की गतिविधियां कम होने से भी अब बाजार में क्रूड उपरोक्त नये दायरे में रहने की पूरी-पूरी सम्भावना है, इस नये दायरे को आप नये साल में याने 2009 में देख सकते हैं।
जयन्त कुमार जैन
http://objectweekly.tk/