mail your suggestion, views, comment
10 दिसम्बर, 2008

पिंक सिटी गोल्ड की स्पष्ट बातों को पाठकों और आम जनता का समर्थन !

राज्य में मतदान के तुरन्त बाद के स्पष्ट विश्लेषण हो या पैट्रोल-डीजल आदि के दाम कम करने की बात हो, बात हो आम जनता के हित में आंकडे जारी करने की आवाज ! आम जनता की आवाज को आम जनता की ही भाषा में ही हमने सबके सामने रखा। पाठकों ने अपने संदेशों में हमें उनकी इस आवाज पर हुई तत्काल कार्यवाही के लिये जो बधाई भेजी है हम उसके लिये आम जनता और पाठकों का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही विश्वास दिलाना चाहते हैं कि पिंक सिटी गोल्ड की पूरी टीम सदेव आम जनता और पाठकों की आम समस्याओं को पूरी गम्भीरता के साथ इस माध्यम से उठाता रहेगा। पिंक सिटी गोल्ड की पूरी टीम आशा करती है कि आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग हमें सदेव आगे बढने में मदद करता रहेगा। - जयन्त कुमार जैन
http://objectweekly.tk/