28 नवम्बर, 2008
मोदी जी सुरक्षा बलों को मदद करने का समय है,
देश के नेताओं से साफ आग्रह है कि वे मुम्बई का दौरा तब तक न करें जब तक की सुरक्षाबल अपना आपरेशन पुरा नहीं कर लेते। कार में घुमने की जिद कर सुरक्षा बलों का ध्यान बंटाने वाले हमारे बेशर्म मोदी जी से आग्रह है कि मदद के बजाये अपने काम में लगे सुरक्षा बलों को परेशानी में न डालें।
उन्हें कार में घुमने के लिये कुछ इन्तजार जरूर करना चाहिये था। ताकि सुरक्षा बल अपना काम पुरा कर उन्हें भी सुरक्षा देते हुये इलाके का दौरा करा सकें। मोदी जी को कार से दोरा ही करना है तो अस्पतालों का दौरा करते, अपने सहयोगियों को अस्पतालों में मदद के लिये भेजते और खुद भी मदद के लिये आगे आते ! मुम्बईवासीयों को मदद की आवश्यकता है दौरों पर आने वाले नेताओं की नहीं।
मोदी जी सुरक्षा बलों को मदद करने का समय है,
कार में घुम कर सुरक्षा बलों का ध्यान बंटाने का नहीं ?
देश के नेताओं से साफ आग्रह है कि वे मुम्बई का दौरा तब तक न करें जब तक की सुरक्षाबल अपना आपरेशन पुरा नहीं कर लेते। कार में घुमने की जिद कर सुरक्षा बलों का ध्यान बंटाने वाले हमारे बेशर्म मोदी जी से आग्रह है कि मदद के बजाये अपने काम में लगे सुरक्षा बलों को परेशानी में न डालें।
उन्हें कार में घुमने के लिये कुछ इन्तजार जरूर करना चाहिये था। ताकि सुरक्षा बल अपना काम पुरा कर उन्हें भी सुरक्षा देते हुये इलाके का दौरा करा सकें। मोदी जी को कार से दोरा ही करना है तो अस्पतालों का दौरा करते, अपने सहयोगियों को अस्पतालों में मदद के लिये भेजते और खुद भी मदद के लिये आगे आते ! मुम्बईवासीयों को मदद की आवश्यकता है दौरों पर आने वाले नेताओं की नहीं।