26 नवम्बर, 2008
नेताओं के आश्वासन नहीं दाम कम करें देवडा जी ?
देवडा जी आश्वासन तो आपने जयपुर यात्रा के दौरान भी दिया था, अगर क्रूड 65 डालर हो तो दाम कम होंगे ! दिल्ली जाने के बाद क्रूड 60 डालर आ गया था तब आपने कहा था 55 डालर पर कम करेंगे। अब 50 डालर के आसपास आ चुका है तो भी जनता को लालीपाप ?
इसका साफ-साफ अर्थ लगाया जा सकता है कि सरकार अपने आधीन पैट्रोल कम्पनीयों के आगे झूक गई है या फिर यह कम्पनीया उसके हाथ से निकल रही है। क्योंकी यह सब करने की छूट भी तो सरकार ही दे रही है। आड चाहे किसी की ली जाये, बहाना कोई भी बनाया जाये ! आश्वासन तो झूंटे के झूंटे ही रहे ना देवडा जी, लेकिन शपथ को सच बोलने की ली थी आपने मंत्री और सांसद बनते समय फिर यह क्या हो रहा है। पद का अपमान, शपथ का अपमान, देश का अपमान, देश की जनता का अपमान या कानून का अपमान ? अपमान तो हो रहा है किसी न किसी का ! अब ये पद का रोब समझें या कम्पनीयों और पूंजीपतियों के आगे झूकने की मजबूरी, तैय तो आपको ही करना होगा !
नेताओं के आश्वासन नहीं दाम कम करें देवडा जी ?
झूंटा आश्वासन देकर अपनी शपथ का अनादर तो ना करें श्रीमान !
देवडा जी आश्वासन तो आपने जयपुर यात्रा के दौरान भी दिया था, अगर क्रूड 65 डालर हो तो दाम कम होंगे ! दिल्ली जाने के बाद क्रूड 60 डालर आ गया था तब आपने कहा था 55 डालर पर कम करेंगे। अब 50 डालर के आसपास आ चुका है तो भी जनता को लालीपाप ?
इसका साफ-साफ अर्थ लगाया जा सकता है कि सरकार अपने आधीन पैट्रोल कम्पनीयों के आगे झूक गई है या फिर यह कम्पनीया उसके हाथ से निकल रही है। क्योंकी यह सब करने की छूट भी तो सरकार ही दे रही है। आड चाहे किसी की ली जाये, बहाना कोई भी बनाया जाये ! आश्वासन तो झूंटे के झूंटे ही रहे ना देवडा जी, लेकिन शपथ को सच बोलने की ली थी आपने मंत्री और सांसद बनते समय फिर यह क्या हो रहा है। पद का अपमान, शपथ का अपमान, देश का अपमान, देश की जनता का अपमान या कानून का अपमान ? अपमान तो हो रहा है किसी न किसी का ! अब ये पद का रोब समझें या कम्पनीयों और पूंजीपतियों के आगे झूकने की मजबूरी, तैय तो आपको ही करना होगा !