25 नवम्बर, 2008
दूसरों को दाम कम करने का पाठ पढाने से पहले वित्तमंत्री जी
वित्तमंत्री जी ने आम जनता को राहत देने के लिये कार-घर आदि के भाव घटाने का आग्रह किया लेकिन अगर वह पहले मुरलीदेवडा जी से पट्रोल-डीजल में 10 रूपये और गैस में कम से कम 80 रूपये की कमी करवाते तो शायद कुछ दम होता उनकी बातों में ! बडी बेशर्मी के साथ दूसरों को पाठ पढाने वाले यह नेता अपने साथ वालों को पहले पाठ पढाते को ज्यादा अच्छा होता ?
दूसरों से दाम घटाने का आग्रह करने वाले पहले अपने साथ के सरकारी विभागों से दाम कम करवाते साथ ही साथ राज्य सरकारों से दाम कम करने के लिये दबाव डालते तो शायद ज्यादा अच्छा होता इससे आम जनता को तत्काल राहत मिलती। बाकी के तो अपने आप ही झकमारकर दाम कम करते ही। सरकार दूसरों को पाठ पढाने से पहले खूद उस पर अमल करे तो शायद ज्यादा अच्छा होगा।
दूसरों को दाम कम करने का पाठ पढाने से पहले वित्तमंत्री जी
पट्रोल-डीजल-गैस के भाव तो कम करवा दो !
वित्तमंत्री जी ने आम जनता को राहत देने के लिये कार-घर आदि के भाव घटाने का आग्रह किया लेकिन अगर वह पहले मुरलीदेवडा जी से पट्रोल-डीजल में 10 रूपये और गैस में कम से कम 80 रूपये की कमी करवाते तो शायद कुछ दम होता उनकी बातों में ! बडी बेशर्मी के साथ दूसरों को पाठ पढाने वाले यह नेता अपने साथ वालों को पहले पाठ पढाते को ज्यादा अच्छा होता ?
दूसरों से दाम घटाने का आग्रह करने वाले पहले अपने साथ के सरकारी विभागों से दाम कम करवाते साथ ही साथ राज्य सरकारों से दाम कम करने के लिये दबाव डालते तो शायद ज्यादा अच्छा होता इससे आम जनता को तत्काल राहत मिलती। बाकी के तो अपने आप ही झकमारकर दाम कम करते ही। सरकार दूसरों को पाठ पढाने से पहले खूद उस पर अमल करे तो शायद ज्यादा अच्छा होगा।