आईसीआईसीआई बैंक ने पुन: सफाई दी !
पिंक सिटी गोल्ड की पोस्ट के बाद जागे हमारे वित्तमंत्री, आरबीआई और आईसीआईसीआई बैंक ! आईसीआईसीआई बैंक के के. कामत ने बताया है कि किसी भी प्रमोटर ने बैंक के शेयर्स नहीं बेचे, किसी भी बडे निवेशक (जैसा कि उन्होंने बताया) ने भी शेयर्स नहीं बेचे और ना ही डिपाजिट में कोई कमी हुई ! तो फिर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स की यह हालत किसने बिगाडी ! क्योंकि छोटे निवेशकों की तो ओकात नहीं है ऐसा करने की ? बैंक के प्रमोटरों ने नहीं किया, बडे निवेशकों ने भी नहीं किया, तो किया किसने और क्यों इतने दिनों तक चुप रहे ? अभी भी मात्र खानापुर्ति ही की है, कार्यवाही करने से तो आज भी कतरा रहे हैं ! इससे लगता है उन्हें स्पष्ट जानकारी है, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स और इसके नाम की हालत पतली करने वालों के बारे में ! अरे भाई निवेशकों को भरोसा ही दिलाना है तो अब सख्त कार्यवाही तो करनी ही होगी ! या फिर नई सरकार इस बैंक को अपने कब्जे में लेगी और सख्त कार्यवाही करेगी ! जितनी देर से कार्यवाही होगी उतना ही निवेशकों को नुकसान होगा और हमारी अर्थव्यवस्था से भरोसा कम होगा यह तो निश्चित है। अब सरकार, बैंक सहित सभी सम्बन्धित विभागों तो यह तैय करना है कि बैंक को बचाना है, अपराधियों को बचाना है या सरकार को बचाना है अथवा निवेशकों को ? कार्यवाही तो करनी ही पडेगी चाहे आज करो या कल अथवा एक माह बाद ?