mail your suggestion, views, comment
16/10/2008

विदेशी निवेशकों के निवेश सम्बन्धि सत्यापित आंकडे तत्काल जारी करे सरकार !

शेयर्स मार्केट में हो रही भारी गिरावट और सटटेबाजी के चलते, अब आवश्यक हो गया है कि सरकार जनता को स्पष्ट और सत्यापित आंकडे तत्काल जारी करे कि विदेशी निवेशकों का भारत में कितना निवेश है तथा कितना निवेश उन्होंने निकाला है ? यह आंकडे जनहित में जारी करना अति आवश्यक हैं, ताकि स्पष्ट हो सके की वास्तव में विदेशियों ने इस मार्केट और आम जनता के पैसों तथा भरोसे की हालत पतली की है या सटोरियों ने और नौकरशाहों आदि ने ! क्योंकि साफ तौर पर और पहली नजर में बाजार की गतिविधियों से लगता है कि बाजार में सटटेबाजी हो रही है चाहे वह विदेशियों के द्वारा हो या स्थानीय आपरेटरों द्वारा, किसी न किसी के द्वारा तो निश्चित रूप से यह धिनौना कृत्य किया जा रहा है।यह तो सरकार और उसके नुमाइंदों को साफ करना ही होगा और करना भी चाहिये कि आखिर विदेशियों का इस देश में कितना निवेश है। क्योंकि यह राष्ट्रहित का मामला है और राष्ट्रहित सबसे उपर है। राष्ट्रहित से खिलवाड करना जनता तो स्वीकार नहीं करेगी, सरकार करे या ना करे ? सरकार और उसके मंत्रालयों से स्पष्ट आग्रह है कि इस बाजार में हो रही विदेशियों की गतिविधियों को जनता के सामने उजागर करे। यह आम जनता का हक और अधिकार भी है। ताकि जनता को समझ में आये कि कौन उनके साथ खिलवाड कर रहा है। आपरेटर, सटोरिये, विदेशी या फिर......?
http://objectweekly.tk/