यह पुलिस नहीं, सरकार है इस देश की, जल्दी तो
जागना ही होगा नही तो.....?
देर से तो पुलिस आती है, वित्तमंत्री जी ! भारी गिरावट के बाद आकर निवेशकों को यह बताया कि हमारे वित्तीय संस्थान सही सलामत हैं 3 माह से कहां थे ? क्यों लूटने दिया आम जनता को ? क्यों नहीं सफाई दी, भारी भरकम गिरावट से पहले ? सिर्फ इस लिये कि बडे फण्डों को इसका फायदा हो और आम निवेशक इस मार्केट से बाहर हो जाये या बरबाद हो जाये और पूरा दबाव बनाया जाये आम निवशकों कि वह शेयर मार्केट में निवेश न करें ? निवेश करना ही हो तो म्युचलफंडों में करें ताकि उनका निवेश पुंजीपतियों के हाथों में चला जाये ! ताकि निवेश करने वाले केवल रोने के अलावा कुछ नहीं कर पायें। क्या इन निवेशकों और आम जनता ने आप जैसे नेताओं को वोट नहीं दिये ? क्या आप इस देश के नागरिक नहीं है ? क्या आप की जुम्मेदारी नहीं है इस देश के नागरिकों और आम निवेशकों को बचाने की ? कहीं ऐसा तो नहीं यह सभी विदेशियों के कारण हो रहा है। तुम भी दिवालिया हम भी दिवालिया.......