सभी का आरक्षण वापस लो, नहीं तो हमारा आरक्षण वापस दो ?
जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने के बाद वापस ले लिया गया ! जी हां यह हुआ राजस्थान में ? जब भारत गणतन्त्र के संविधान के तहत दिया गया आरक्षण जैन समुदाय से वापस ले लिया गया है तो सभी समुदायों, धर्मो का भी तत्काल आरक्षण वापस लिया जाना चाहिये ! आखिर संविधान में समान्ता का अधिकार जो है ! अगर नहीं है तो बताओ ? आरक्षण देने वालों और आरक्षण लेने वालों ! भेदभाव फैलाने का राजस्थान सरकार का यह अपमानजनक कार्य है ! मंदिरो और हिन्दूओं की बात करने वाली भाजपा और अपने आपको हिन्दू नेता समझने वाले राम मंदिर तो नहीं दे पाये बल्कि आम जनता का मेहनत का .... चन्दे के रूप में हजम जरूर कर गये। उसे भी तो वापस कर दो अटलजी, आडवानी जी और इनकी बेशर्म फौज ? इस देश में रह कर कम से कम संविधान की अवमाना तो मत करो यारों ! सभी धर्म, समुदायों से शिक्षा लो, दी हुई चीज वापस नहीं ली जाती है। लेकिन इन्होंने तो वापस लेकर अपनी बेशर्मी जता दी ? यह घटना है राजस्थान की, जहां पर जैन समुदाय को अल्पसंख्यक घोषित किये जाने के वाद भाजपानीत सरकार ने यह दर्जा वापस लिया है। बोट मांगते समय जवाब तो देना ही होगा इन बेशर्मों को ! क्यों बेशर्मों ?